ख़त पढ़ने का मेरा तरीक़ा है यह | कविता : एमिली डिकिन्सन | अनुवाद : शुचि मिश्रा | #ShuchiMishraJaunpur

Share

ख़त पढ़ने का मेरा तरीक़ा है यह
सबसे पहले मैं दरवाजे़ पर ताला लगाती हूँ
और उसे खींचकर आश्वस्त होती हूँ
क्योंकि उसके बाद मज़ा आना तय है

किसी भी दस्तक़ को निस्तेज करने के लिए
मैं दूर जाकर बैठ जाती हूँ सबसे
फिर अपना छोटा-सा ख़त निकालती हूँ
और उसका बंध हटा देती हूँ धीरे-धीरे

फिर दीवार पर आँखें टिकाती हूँ
और उसके बाद फर्श पर…
भरोसा दिलाती हूँ
कि सारे चूहे भाग गए

पढ़कर सोचती हूँ कि कितनी अनंत हूँ
जैसा तुम जानते हो वह नहीं
आह भरती हूँ कि स्वर्ग नहीं मिला
लेकिन ईश्वर ने नहीं दिया वह; जो तुमने !


कविता : एमिली डिकिन्सन
अनुवाद : शुचि मिश्रा)

error: Content is protected !!