हवा क्या देगी हमें
एक ज़ार भर आॕक्सीजन
दो ज़ार भर हाइड्रोजन
हवा सिर्फ़ यही देगी
हमारी प्यास के बरक़्स
हमें पता है
एचटूओ सूत्र
लेकिन प्यास
सूत्र से नहीं
पानी से बुझेगी
हवा देगी संकेत
कुँओं का,
बावड़ियों का
नदी का रुख़
बताएगी हवा
हवा बताएगी
प्यास बुझाने का रास्ता !
————–( शुचि मिश्रा, जौनपुर ) ———————-